Kailash Kher – Mera Hai Dil Lyrics
Mera Hai Dil is a new song by Kailash Kher
It is such a haert touching soothing song, I love it…do check it out
Mera Hai Dil Lyrics
उपर से हवा में उछाल के
वो गाने लगा
मेरा है मेरा है ये दिल
ये दिल
मेरे ही भीतर से निकल के
चिल्लाने लगा
मेरा है मेरा है दिल
ये दिल
उपर से हवा में उछाल के
वो गाने लगा
मेरा है मेरा है ये दिल
ये दिल
मेरे ही भीतर से निकल के
चिल्लाने लगा
मेरा है मेरा है ये दिल
ये दिल
मेरा है मेरा है ये दिल
मेरा है मेरा है ये दिल
ये दिल
इश्क है या इश्क की सज़ा
मज़ा भी जैसे मीठा सा
प्यारा सा हो ज़हर
जन्नतों की सैर क्या कहूं
दिलबर की बाहों में रहूं
हर घड़ी हर पहर
ठान ली है ज़िद क्या कहूं
रहूं न तेरे बिन एक पल एक छिन
रहूं न तेरे बिन एक पल एक छिन
सारे खाबों को भट्टी में डाल के
चिल्लाने लगा
मेरा है तू मेरा मुस्तकबिल
ये दिल
उपर से हवा में उछाल के
वो गाने लगा
मेरा है मेरा है ये दिल
ये दिल
मेरे ही भीतर से निकल के
चिल्लाने लगा
मेरा है मेरा है दिल
ये दिल
छुप छुप के परदे के पीछे
किया भी इश्क तो किया
हां किया क्या किया
डर डर के मर मर के जीने से
अच्छा है वो जी भर जिया
ओ हो हो जी भर जिया
होने नहीं देनी जिंदगी तमाम
तो क्यों न सौ सौ जन्मों का
निचोड़ ले नशा
होने नहीं देनी जिंदगी तमाम
तो क्यों न सौ सौ जन्मों का
निचोड़ ले नशा
अच्छा भला था जमा उखाड़ के
गुस्साने लगा
मेरा है मेरा है दिल
ये दिल
उपर से हवा में उछाल के
वो गाने लगा
मेरा है मेरा है ये दिल
ये दिल
मेरे ही भीतर से निकल के
चिल्लाने लगा
मेरा है मेरा है ये दिल
ये दिल
मेरा है मेरा है ये दिल
मेरा है मेरा है ये दिल
ये दिल
मेरा है मेरा है
Related Posts
Ram Dhun Lyrics Main ATAL Hoon, Kailash Kher
Teri Deewani Lyrics – Kailash Kher
Jai Shree Ram Lyrics Hansraj Raghuwanshi – Ayodhya Ram Mandir Song
Ram Padhaare Lyrics – Tribute to Ayodhya Ram Mandir Celebration
Dard Lyrics – Sarbjit | Sonu Nigam, Jeet Ganguli, Jaani